बेहद सस्ते में मिल रहा Solar Cooler, जानिए Normal कूलर से कैसे है अलग

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
2 Min Read

SSO Rajasthan, सोलर कूलर (Solar Cooler) : गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। इस साल की रिकॉर्ड गर्मी का अंदाजा पहले ही लगाया जा चुका है। इसके अलावा लू (Heat Wave) की भी संभावना जताई जा रही है. ऐसे में लोग भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए तरह-तरह के उपाय अपना रहे हैं.

गर्मियां आते ही बाजार और ई-कॉमर्स वेबसाइट्स (e-commerce websites) पर एसी और कूलर (AC and Cooler) की डिमांड काफी बढ़ जाती है। ऐसे में एसी और कूलर काफी महंगे हो जाते हैं। गौरतलब है कि एसी और कूलर का इस्तेमाल करने पर बिजली का बिल बहुत ज्यादा आता है, जिसका हमारी जेब पर बुरा असर पड़ता है।

solar cooler in india, solar cooler price in india, solar dc cooler price, solar cooler project, symphony solar air cooler, solar cooler fan, solar air cooler price, best solar cooler, solar cooler price near Haryana, solar cooler price in india, solar dc cooler price, solar cooler for home, symphony solar air cooler, solar water cooler price, 12 volt dc cooler price

इसी कड़ी में आज हम आपको एक बेहद खास सोलर कूलर (Solar Cooler) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से आपको एक रुपए का भी बिजली बिल नहीं आएगा। यह सोलर कूलर सूरज की रोशनी से चार्ज होता है। इस कड़ी में आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से –

बाजार में इन दिनों सोलर कूलर की डिमांड (Soler Cooler Price) काफी बढ़ गई है। गर्मी का मौसम देख लोग जमकर इसकी खरीदारी कर रहे हैं. इस सोलर कूलर में आपको कई बेहतरीन फीचर भी मिल रहे हैं।

मार्केट में ये आपको प्लास्टिक और मेटल बॉडी दोनों में मिल जाएंगे। प्राकृतिक संसाधनों को बचाने के अलावा, लोग हर महीने बिजली के बिलों का भुगतान करने से बचने के लिए सोलर कूलर खरीदना पसंद कर रहे हैं।

solar cooler in india, solar cooler price in india, solar dc cooler price, solar cooler project, symphony solar air cooler, solar cooler fan, solar air cooler price, best solar cooler, solar cooler price near Haryana, solar cooler price in india, solar dc cooler price, solar cooler for home, symphony solar air cooler, solar water cooler price, 12 volt dc cooler price

इस सोलर कूलर में एक खास तरह की बैटरी लगी होती है, जो सूरज की रोशनी से चार्ज होती है। सूरज की रोशनी से चार्ज होने के बाद इसी बैटरी की मदद से कूलर चलता है।

अगर इनकी कीमत की बात करें तो ये आपको 3 हजार रुपए से लेकर 22 हजार रुपए तक आसानी से मिल जाएंगे। ऐसे में गर्मी से निजात पाने के लिए आप सोलर कूलर खरीद सकते हैं।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment