Simple One Electric Scooter Launched: बेंगलुरु आधारित इलेक्ट्रिक वाहन वाली सिंपल एनर्जी ने लंबे समय तक इंतजार कराने के बाद भारत में सिंपल वन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर की बेंगलुरु में एक्सशोरूम कीमत 1.45 लाख रुपये है जो 1.5 लाख तक जाती है।
ग्राहकों को 13,000 रुपये अलग से खर्च करके 750-वाट का पोर्टेबल चार्जर मिलने वाला है। 6 जून से ग्राहकों को ये ई-स्कूटर मिलना शुरू हो जाएगा। जहां कंपनी इसका उत्पादन धीमे-धीमे बढ़ाने वाली है, वहीं 1 जून 2023 से मिलने वाली सब्सिडी के हिसाब से इसके दाम घटेंगे।
स्टाइल और डिजाइन
सिंपल वन को इंडियन पैराडाइस यानी सुल्ताना बुलबुल नाम की एक चिड़िया से इंस्पायर होकर तैयार किया गया है। ये दिखने में काफी ऐग्रेसिव है और स्पोर्टीनेस के साथ अगले अगले और पिछले हिस्से को पैनापन दिया गया है। बतौर इलेक्ट्रिक स्कूटर, इसे सभी जगह एलईडी लाइट्स मिले हैं और अगले हिस्से में ज़ैड पैटर्न के इंडिकेटर्स और एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स इसे दिखने में और भी जोरदार बनाते हैं। इसके साथ मिले अलॉय व्हील्स भी अच्छे लुक वाले हैं और यहां चेन की जगह बेल्ड सिस्टम सिंपल एनर्जी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दिया है। ये चार रंगों – नम्मा रेड, अज़्योर ब्लू, ग्रेस व्हाइट और ब्रेजन ब्लैक में पेश की गई है।
सीटिंग कम्फर्ट और ब्रेकिंग
सीटिंग की बात करें तो यहां आपको आरामदायक सीट मिलती है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर वज़न में कुछ हफ्का है इसीलिए इसे चलाना बहुत आसान हो जाता है। महिलाओं या किसी भी उम्र के लोगों को इसकी हैंडलिंग बहुत बेहतर लगने वाली है। अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में दिए मोनोशॉक सस्पेंशन ठीक-ठाक काम करते हैं, हालांकि इन्हें कुछ बेहतर बनाया जा सकता है। इसके अलावा सिंपल वन के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं जो बहुत अच्छी तरह काम करते हैं और सड़क पर आपको मजबूत पकड़ देते हैं।
बैटरी सेटअप
सिंपल वन का बैटरी सेटअप काफी जोरदार है जो दो हिस्सों में बंटा हुआ है, फुट बोर्ड पर लगा फिक्स्ड बैटरी पैक और सीट के नीचे मिला रिमूवेबल बैटरी पैक। कहने का मतलब अगर आप पांचवे या छठे माले पर रहते हैं तो भी आपको इसकी चार्जिंग को लेकर कोई टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। सीट के नीचे से बैटरी निकालिए और घर में लाकर चार्ज कीजिए। कंपनी की मानें तो अलग हो सकने वाली ये बैटरी सिंगल चार्ज में 35-40 किमी तक रेंज देती है।
रफ्तार, राइड मोड्स
राइडर द्वारा चुने गए मोड का इस स्कूटर की रेंज पर काफी असर पड़ता है। कहने का मतलब अगर आप ईको मोड में इसे चला रहे हैं तो आपको 212 किमी तक रेंज मिलती है, लेकिन इसकी रफ्तार 45 किमी/घंटा तक सीमित हो जाती है। सॉनिक मोड में आपको 105 किमी/घंटा रफ्तार मिलती है, लेकिन इसकी रेंज घटकर करीब 100 किमी रह जाती है। एक और दिलचस्प मोड आपको यहां मिलता है जिसे आसान भाषा में रिवर्स गियर कहा जाता है। अब करते हैं रफ्तार की बात, तो सिर्फ 2.95 सेकंड में ये ईवी 0-40 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेता है और ये इस क्लास का सबसे ज्यादा 72 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।
हाइटेक फीचर्स से लैस है सिंपल वन
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ना सिर्फ खूबसूरत और तेज रफ्तार बनाया है, बल्कि इसके फीचर्स भी तगड़े हैं. 7-इंच का ये इंसट्रूमेंट कंसोल आपको स्कूटर की तमाम जानकारी देता है। ईवी के साथ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिया गया है जिसकी जानकारी इसी डिस्प्ले पर मिलती है। इसके अलावा अपने स्मार्टफोन ने आप ये इलेक्ट्रिक स्कूटर कनेक्ट कर सकते हैं। इसके गूगल मैप पर आज डेस्टिनेशन सिलेक्ट करके सीधे अपने मनचाही जगह पर पहुंच सकते हैं। इसके अलावा जिओ फेंसिंग, रिमोट ऐक्सेस, राइड स्टैटिक्स और रिमोट लॉकिंग जैसे फीचर्स भी आपको सिंपल वन के साथ मिलते हैं।