Realme Narzo N55 पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, देखें Full Specification and Price

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
3 Min Read

Realme Narzo N55  Sale in India: रियलमी ने हाल ही में भारत में अपनी नार्ज़ो N-Series का पहला स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया था। Realme Narzo N55 एक बजट फोन है और अब इस डिवाइस को पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है यानी Realme Narzo N55 की सेल शुरू हो गई है । इस स्मार्टफोन की पहली सेल पर कंपनी इस पर भारी डिस्काउंट दे रही है।

अगर बात करें Realme Narzo N55 फीचर्स की तो रियलमी नार्ज़ो एन55 स्मार्टफोन में 6GB तक रैम, 128GB स्टोरेज, 6.72 इंच डिस्प्ले दी गई है। Realme के इस फोन में और क्या-कुछ है एडवांस? जानें फोन की कीमत व फीचर्स के बारे में पूरी डिटेल

Realme Narzo N55 price in India

realme narzo N55

रियलमी नार्ज़ो एन55 स्मार्टफोन को बिक्री के लिए ऐमजॉन इंडिया और रियलमी इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है। फोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन को प्राइम ब्लू और प्राइम ब्लैक कलर में लॉन्च किया जाएगा। HDFC और SBI बैंक कार्ड के साथ हैंडसेट लेने पर 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा।

Realme Narzo N55 specifications

रियलमी नार्ज़ो एन55 में 6.72 इंच आईपीएस एलसीडी स्क्रीन दी गई है। डिस्प्ले फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेस रेट 90 हर्ट्ज़ है। रियलमी के इस हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। नार्ज़ो एन55 में मीडियाटेक हीलियो G88 चिपसेट मिलता है। स्मार्टफोन में 4 व 6 जीबी रैम के साथ 64 व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। डिवाइस की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

Camara Quality In Realme Narzo N55

रियलमी का यह फोन 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

फोन में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। रियलमी का यह फोन ऐंड्रॉयड 13 OS बेस्ड Realme UI 4.0 के साथ आता है। Realme Narzo N55 स्मार्टफोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment