OPPO Reno 10 Full Specification: ओपो ने हाल ही में अपनी रेनो 10 सीरीज़ को चीन में पेश किया है। इसके तहत कंपनी की ओर से तीन मोबाइल फोन OPPO Reno 10, Reno 10 Pro और Reno 10 Pro+ लॉन्च (Launch) किए गए हैं। इस सीरीज़ के इंडिया लॉन्च से जुड़ा एक नया लीक सामने आया है जिसमें लॉन्च टाइमलाईन के साथ ही प्राइस रेंज भी शेयर की गई है।
OPPO Reno 10 series इंडिया लॉन्च डेट (लीक)
लीक के अनुसार ओपो रेनो 10 सीरीज़ (OPPO Reno 10 Series) भारत में जून महीने में लॉन्च होगी। फिलहाल कोई पुख्ता लॉन्च डेट तो सामने नहीं आई है लेकिन बताया जा रहा है कि इसे जून से तीसरे सप्ताह में पेश किया जाएगा। लीक के अनुसार सीरीज़ स्मार्टफोन Silver Grey, Confidential Black और Dream Gold कलर में सेल के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे।
OPPO Reno 10 series इंडिया प्राइस (लीक)
लीक के अनुसार ओपो रेनो 10 5जी फोन 8जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च होगा जिसके साथ 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। इस वेरिएंट की कीमत 31,000 रुपये से लेकर 33,000 रुपये के बीच हो सकती है।
OPPO Reno 10 Pro प्राइस
रेनो 10 प्रो मॉडल 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज के साथ मार्केट में एंट्री ले सकती है। सामने आए लीक के अनुसार इस ओपो मोबाइल का प्राइस 35,000 रुपये से लेकर 39,000 रुपये के बीच देखने को मिल सकता है।
OPPO Reno 10 Pro+ प्राइस
ओपो रेनो 10 प्रो प्लस सीरीज़ (OPPO Reno) का सबसे बड़ा मॉडल होगी तथा इसमें भी 12जीबी रैम तथा 256जीबी मैमोरी देखने को मिल सकती है। टिपस्टर के मुताबिक इसकी कीमत 41,000 रुपये से लेकर 43,000 रुपये के बीच हो सकती है।
OPPO Reno 10 Pro+ 5G स्पेसिफिकेशन्स
प्रोसेसर – यह फोन एंड्रॉयड 13 आधारित कलरओएस 13.1 पर लॉन्च हुआ है जिसमें 2.995गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर प्रोसेस करने वाला क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन1 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए यह फोन क्वॉलकॉम एड्रेनो 730 जीपीयू सपोर्ट करता है।
स्क्रीन – इस फोन में भी 2772 × 1240 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.74 इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन दी गई है जो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है। यह कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिग रेट पर काम करती है। यह मोबाइल फोन 1400निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करता है।
Redmi 12C पर मिल रही पूरी 1899 रुपये की छूट, ऑफर सीमित समय के लिए
सेल्फी कैमरा – OPPO Reno 10 Pro+ में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/2.4 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो ओआईएस फीचर के साथ मिलकर काम करता है।
रियर कैमरा (Rear Camera) – फोन के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो ओआईएस तकनीक से लैस है। इसके ही रियर कैमरा सेटअप में एफ/2.5 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस और एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस मौजूद है।
बैटरी (Battery Back UP) – ओपो रेनो 10 प्रो प्लस में पावर बैकअप के लिए 4,700एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन 100वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है जो मिनटों में ही इसे फुल चार्ज कर सकता है।
लगे हाथ आपको बता दें कि चीन में ओपो रेनो 10 प्रो को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 आक्टाकोर प्रोसेसर पर पेश किया गया है। तथा ओपो रेनो 10 5जी फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 778जी आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ है। दोनों ओपो मोबाइल्स 32 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर सपोर्ट करते हैं। इन दोनों स्मार्टफोंस के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स (यहां क्लिक कर) पढ़ सकते हैं।