Mobile Phone New Rules: अब बिना इयरफोन वीडियो देखने पर 5 हजार जुर्माना व 3 माह जेल, देखें नया नियम

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
3 Min Read

2023 Mobile Phone New Rules: मोबाइल का इस्तेमाल अब हर कोई करता है। बस या मेट्रो में सफर करते हुए हम अक्सर मोबाइल फोन में व्यस्त होते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो बस, ट्रेन और पब्लिक प्लेस पर फोन में तेज आवाज में गाने सुनते हैं। साथ ही फोन पर तेज आवाज में बात करें।

ऐसे लोगों के लिए मोबाइल इस्तेमाल को लेकर नया नियम आया है, जिसमें अगर आप बस में सफर के दौरान फोन पर तेज आवाज में बात करते हैं या बिना हेडफोन के वीडियो देखते हैं तो आपको 5000 रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है। साथ ही 3 महीने की जेल की सजा भी हो सकती है।

मुंबई में लागू हुआ Mobile Phone New Rules

फिलहाल इस नियम (New Mobile Rule) को बेस्ट यानी बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट ने लागू कर दिया है। SSO Rajasthan द्वारा दी जानकारी के अनुसार इस नियम के तहत बस में बिना हेडफोन के वीडियो देखने पर पावंदी लगाई गई है और नियम तोड़ने पर जेल की हवा खानी पड़ सकती है।

Whatsapp Join

बेस्ट ने इसी हफ्ते से मोबाइल फोन के स्पीकर पर वीडियो देखने (Mobile Phone New Rules) या गाने बजाने पर रोक लगा दी है। इस संबंध में 25 अप्रैल को अधिसूचना जारी की गई थी। नए नियम के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए बसों में नोटिफिकेशन चिपकाने का काम शुरू हो गया है। नया नियम मुंबई और पड़ोसी शहरों के बस यात्रियों पर लागू होगा।

Mobile Phone New Rules क्यों लाया गया

मोबाइल फोन को लेकर नया नियम लाने के पीछे की वजह ध्वनि प्रदूषण था। इसके साथ ही बस यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए नया नियम लाया गया है। नए सर्कुलर के मुताबिक, डेसीबल स्तर के शोर को कम रखने के लिए नया नियम लाया गया है। ऐसे में किसी भी बस यात्री को फोन पर तेज आवाज में बात करने की इजाजत नहीं होगी। यदि आप म्यूजिक सुनना चाहते हैं, तो साथ में हेडफोन ले जाना बेहतर उपाए है।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment