Mahindra Scorpio और Bolero पर अब 7 साल की वारंटी के साथ मिलेगें ये खास ऑफर

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
2 Min Read

SSO Rajasthan, Automobile Desk: महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने अपने ग्राहकों को तोहफे के तौर पर बोलेरो पावर+ और स्कॉर्पियो जैसी एसयूवी पर वारंटी (शील्ड) प्रोग्राम बढ़ाया है। Mahindra Bolero Power Plus और Mahindra Scorpio दोनों ही कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले वाहनों में से हैं।

कंपनी की ओर से इस एसयूवी (SUV) पर फिलहाल स्टैंडर्ड वारंटी दी जा रही है। इसके तहत कंपनी की ओर से इन एसयूवी पर मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल ब्रेकडाउन पर पांच साल की वारंटी (5 Year Warranty) दी जा रही है।

Mahindra Scorpio

एक्सटेंडेड वारंटी में क्या है खास?
अब महिंद्रा द्वारा दी जाने वाली एक्सटेंडेड वारंटी के तहत,

महिंद्रा बोलेरो पावर+ पर ग्राहकों को 7 साल या 1,50,000 किमी तक की वारंटी मिलेगी।
महिंद्रा स्कॉर्पियो पर ग्राहकों को 7 साल या 1,70,000 किलोमीटर तक की वारंटी मिलेगी।

Maruti Suzuki: लोगो के दिलो पर राज करने आ रही है Maruti Suzuki Nexa, माइलेज और फीचर्स होंगे जबरदस्त

महिंद्रा ने कवरेज अप्रूवल और क्लेम सेटलमेंट की प्रक्रिया को तेज करने के लिए शील्ड वारंटी प्रोग्राम लॉन्च (Launch) किया है। कंपनी का कहना है कि यह कार्यक्रम ग्राहकों को इंजन के पुर्जों, ट्रांसमिशन सिस्टम, कूलिंग सिस्टम, स्टीयरिंग सिस्टम, फ्यूल सिस्टम, सस्पेंशन और इलेक्ट्रिकल सिस्टम पर यांत्रिक या विद्युत विफलता के साथ कवरेज प्रदान करता है।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment