SSO Rajasthan, Auto Desk, Kawasaki Eliminator 450: जापान की बाइक निर्माता कंपनी Kawasaki ने अपनी Eliminator 450 बाइक को संयुक्त राज्य अमेरिका में लॉन्च किया है। आपको बता दें की अमेरिकी मुद्रा के हिसाब से इस बाइक की कीमत (Price of Kawasaki Eliminator 450) 6,649 डॉलर से लेकर 7,249 डॉलर तक रखी गई है।
पिछले कई महीनों से इस बाइक के लॉन्चिंग (Launching of Kawasaki Eliminator 450) को लेकर लगातार कई रिपोर्ट सामने आ रही थी। फिलहाल भारत में इस बाइक के लॉन्चिंग को लेकर कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है। लेकिन अगर आप ये बाइक लेना चाहते है तो आइए इस बाइक के बारे में सारी जानकारी जान लेते है।
इस बाइक में आपको 451cc का दमदार इंजन मिलेगा। जो की 42.97 की टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं दूसरी तरफ यह एक Parallel Twin इंजन है। आपके ज्यादा जानकारी के लिए बता दें की इस इंजन को Ninja बाइक से लिया गया है।
Kawasaki Eliminator 450 फीचर्स
फीचर्स के तौर पर आपको इस बाइक में राउड हेडलाइट (Round Headlight), स्मार्टफओन कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडोमीटर (digital speedometer), डिजिटल ओडोमीटर, टू पैटर्न सीट, हेडलाइट काउल, वाटर प्रूफ USB पोर्ट (USB Charging Port), एंटी थेप्थ अलार्म जैसे फीचर्स दिए गए है। वहीं दूसरी तरफ बाइक के साइज और इंज के हिसाब से इसमें फ्यूल टैंक काफी छोटा दिया गया है। इसमें आपको केवल 12 लीटर का ही फ्यूल टैंक दिया गया है।
Kawasaki Eliminator 450 भारत में कब होगी लॉन्च
इस बाइक के भारत में लॉन्चिंग को लेकर अभी तक कंपनी के तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन सूत्रों की मानें तो भारत में भी इस बाइक को कंपनी बजाज के साथ मिल कर लॉन्च कर सकती है।
Kawasaki Eliminator 450 कीमत
बात करें इस बाइक के कीमत की तो भारतीय मूल्य के हिसाब से ये आपको 5.48 लाख से लेकर 5.97 लाख तक मिल जाएगी। हालांकि यह कीमत Ex-Showroom के हिसाब से लिखी गई है। भारत में लॉन्च होने के बाद से ये कीमत और भी ज्यादा बढ़ सकती है।
तो अगर आप भी इस बाइक को खरीदने की सोच रहे है तो आपको अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। जानकारी कैसी लगी यह बताने के लिए आप हमे मेल भी कर सकते है।
Disclaimer: SSO Rajasthan पर आपको सरकारी नौकरी व सरकारी योजनाओं, Automobile समेत खेती बाड़ी की सही व स्टीक जानकारी देने की कोशिस करते है। कुछ जानकारियां सोशल मीडिया पर वायरल खबरों के आधार पर दी जाती है जिसकी SSO Rajasthan पुष्टि नहीं करता।