Jio 99 रुपये में दे रहा है Unlimited Call और Internet, वैधता पूरे 30 दिन

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
2 Min Read

Jio Recharge: रिलायंस जियो की तरफ से कई तरह के फैमिली प्लान पेश किए जाते हैं। इसी में से एक फैमिली प्लान 399 रुपये में आता है। इस फैमिली प्लान में आपके साथ फैमिली के तीन अन्य लोगों को फ्री कॉलिंग के साथ 75GB डेटा दिया जाएगा। अगर आपकी फैमिली में चारों लोग जियो का सिम इस्तेमाल करते हैं, तो आपके पास सस्ते में 30 दिनों के लिए डेटा और कॉलिंग का इंतजाम किया जा सकता है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से..रिलायंस जियो 399 रुपये वाला प्लान

रिलायंस जियो फैमिली प्लान 399 रुपये में आता है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 75GB डेटा दिया जाता है। साथ ही फ्री मैसेजिंग की सुविधा मिलती है। अगर आप एक Jio यूजर्स हैं, तो आपके लिए एक माह का फ्री ट्रॉयल दिया जा रहा है। मतलब आप बिना रिचार्ज के एक माह तक फैमिली प्लान का लुत्फ उठाया जा सकता है।

 4 लोगों के लिए Jio को देने होंगे कितने रुपये

जियो के 399 रुपये वाले प्लान में तीन मेंबर्स को जोड़ा जा सकेगा। हालांकि हर एक ऐड किए जाने वाले मेंबर्स के लिए अलग से 99 रुपये देने होंगे। इस तरह आपका मंथली खर्च करीब 696 रुपये होगा। साथ ही आपको सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर 500 रुपये देने होंगे। हालांकि सिक्योरिटी डिपॉजिट पहले माह के लिए होगा।

Whatsapp Join

मतलब पहले महीने आपको 1196 रुपये देने होंगे। हालांकि कॉरपोरेट कर्मचारियों और कुछ अन्य लोगों के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट को फ्री रखा गया है। दूसरे माह से फैमिली प्लान लेने वाले यूजर्स को मात्र 696 रुपये देने होंगे।

नोट – रिलायंस जियो की तरफ से सिंगल यूजर्स के लिए भी जियो प्लान सुविधा दी जा रही है। साथ ही ज्यादा कीमत में भी फैमिली प्लान किया जाता है।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment