अगर आपका भी AC नहीं करता कमरे को ठंडा तो इन स्टेप को फोलो करके घर पर ही AC को बनाए नए जैसा

Divya Verma
3 Min Read
Air Conditioner

Air Conditioner in Summer Cooling Tips : गर्मी में जो सुकून एयर कंडीशनर (AC) में मिलता है, वो कूलर और पंखे में नहीं मिल सकता. चिलचिलाती धूप के मौसम में एसी वाले कमरे से निकलने का शायद ही किसी का मन करता होगा.

पूरे भारत में इतनी गर्मी पड़ रही है कि बिना एसी के गुज़ारा नहीं हो पा रहा है. रविवार (21 मई 2023) को कई जगहों पर पारा 45 डिग्री को छू ही गया. ऐसे में एयर कंडीशनर्स की डिमांड काफी बढ़ गई है. कुछ लोग अच्छे ऑफर को देखकर घर पर नया एसी भी लगवा रहे हैं. वहीं, कुछ घर ऐसे में होंगे जहां सालों से एयर कंडीशनर का इस्तेमाल हो रहा है. लेकिन, एसी से बेहतर कूलिंग पाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना भी जरूरी होता है.

ऐसे में कई बार एसी भी ठीक से काम करना बंद कर देता है. तो इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे आपके कमरे में ज़्यादा कूलिंग होने में मदद मिलेगी. यदि इन बातों को आप इग्नोर करते हैं तो फिर आपको ये बिलकुल भी समझ में नहीं आएगा कि आखिर कूलिंग क्यों नहीं हो रही.
Filter की साफ-सफाई: फिल्टर पर बहुत तेजी से धूल जम जाती है. धूल भरा हुआ एसी फिल्टर एयरफ्लो को कम कर सकता है और एसी की कूलिंग को रोक सकता है. बेहतर एयरफ्लो और कूलिंग के लिए फिल्टर को हर दो हफ्ते में साफ करने की सलाह दी जाती है.

धूप से बचाव: अगर आपके कमरे पर डायरेक्ट धूप पड़ रही है तो एसी को कमरे को ठंडा करने के लिए बहुत टाइम लगेगा. साथ ही एसी बंद करने के बाद कमरा ज़्यादा देर ठंडा भी नहीं रहेगा. अच्छी कूलिंग के लिए खिड़कियों और दरवाजों पर मोटे पर्दे लगा दें, ताकि कमरे में सीधी धूप न आ सके.

Cool Mode का इस्तेमाल: AC आजकल कूल, ड्राई, हॉट, फैन जैसे कई कूलिंग मोड के साथ आते हैं. बेहतर कूलिंग के लिए ये ज़रूर देख लें आपका एसी कूल मोड पर है या नहीं. अगर नहीं है तो इसे कूल मोड पर सेट कर दें.

कमरे की खिड़की, दरवाज़े चेक करें: बेहतर कूलिंग इफेक्ट के लिए, सुनिश्चित करें कि कमरे में ठंडी हवा को रोकने के लिए सभी दरवाजे, खिड़कियां ठीक से बंद हों. इसके अलावा अगर आप बार-बार दरवाजे और खिड़कियों खोलेंगे तो उससे गर्म हवा अंदर आ जाएगी और ठंडी हवा बाहर चली जाएगी.

Share this Article
Leave a comment