अगर खरीदने जा रहे है Car तो जरा रुकिए, अगले हफ्ते को Launch होने वाली है ये SUV Cars

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
2 Min Read

SSO Rajasthan, Automobile Desk, Upcoming SUV Cars: अगर आप नई एसयूवी कार (SUV Car) खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो सही जगह पर हैं, इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं उन अपकमिंग एसयूवी (Upcoming Cars) कारों के बारे में जिसे अगले हफ्ते लॉन्च (Launch) किया जा सकता है। इस लिस्ट में जिम्नी ऑफ रोडिंग कार के भी नाम शामिल हैं।

Maruti Jimmy SUV

लंबे इंतजार के बाद, मारुति जिम्नी (Maruti Jimmy) अगले सप्ताह लॉन्च होने के लिए तैयार है। कीमत के अलावा इस गाड़ी की सभी डिटेल्स सामने आ चुकी है। इसके बाद पहली पीढ़ी की Jimny (LJ80) को 1970 में 800cc, 4-स्ट्रोक, 4-सिलेंडर इनलाइन इंजन के साथ पेश किया गया था। रोचक बात ये है कि मारुति जिप्सी ने भी शुरू में व्हीलबेस साझा करने के अलावा अपने कुछ डिजाइन बिट्स को भी सुजुकी जिम्नी से प्राप्त किया था।

SSO Rajasthan, Automobile Desk, Upcoming SUV Cars, maruti zimny

Maruti Suzuki Jimny मजबूत लैडर फ्रेम, कॉइल स्प्रिंग के साथ 3-लिंक रिजिड एक्सल सस्पेंशन, पर्याप्त अप्रोच, ब्रेकओवर और डिपार्चर एंगल के साथ एक गंभीर ऑफ-रोड मशीन है। इसमें लो-रेंज ट्रांसफर गियर के साथ 4WD दिया गया है। इस SUV का चौथी पीढ़ी का मॉडल 660cc ट्विन टर्बो इंजन (केवल जापान में उपलब्ध) के साथ मर्सिडीज-बेंज जी-क्लास तक को टक्कर दे रहा है।

Mahindra Scorpio और Bolero पर अब 7 साल की वारंटी के साथ मिलेगें ये खास ऑफर

Honda Elevate

Honda Elevate 6 जून को इंडियन मार्केट में लॉन्च होने के लिए तैयार है। डिजाइन के मामले में होंडा एलिवेट एसयूवी को वैश्विक स्तर पर बिक रही होंडा एचआर-वी और होंडा सीआर-वी की तरह पेश किया जा सकता है। इस मिड-साइज एसयूवी की लंबाई 4.2 से 4.3 मीटर होने वाली है और ये Honda City से प्लेटफॉर्म साझा कर रही है।

SSO Rajasthan, Automobile Desk, Upcoming SUV Cars, Honda Elevate

ब्रांड द्वारा जारी किए गए नवीनतम टीज़र के अनुसार, एलिवेट एसयूवी को भारत में सबसे बड़े बाजार एसयूवी के विपरीत सिंगल-पैन सनरूफ प्राप्त होगा।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment