लॉन्चिंग से पहले Google Pixel 7a का डिजाइन, कीमत लीक, रिटेल बॉक्स आया सामने

Anil Biret
2 Min Read

Google Pixel 7a: गूगल के अपकमिंग फोन Google Pixel 7a की कीमत लॉन्चिंग से पहले लीक हो गई है। Google Pixel 7a की लॉन्चिंग ग्लोबली 10 मई को Google I/O 2023 इवेंट में होने वाली है, जबकि भारतीय बाजार में Google Pixel 7a को 11 मई को पेश किया जाएगा। भारत में Google Pixel 7a की बिक्री फ्लिपकार्ट से होने वाली है।

लॉन्चिंग से पहले अब Google Pixel 7a का रिटेल बॉक्स सामने आया है। इसके अलावा फोन की कीमत के बारे में भी जानकारी हासिल हुई है। Google Pixel 7a की कीमत Pixel 6a के मुकाबले अधिक होगी। सिंगापुर एक रिटेलर ने Google Pixel 7a के रिटेल बॉक्स को शेयर किया है।

Google pixel 7a price, google pixel 7a price in india, google pixel 7a launch date, google pixel 7a specifications, google pixel 7a expected price, google pixel 7a, pixel 7a, Technology News in Hindi, Gadgets News in Hindi, Gadgets Hindi News

मायस्मार्टप्राइस की एक रिपोर्ट के मुताबिक Pixel 7a की कीमत 749 सिंगापुर यानी करीब 46,000 रुपये है। Google Pixel 7a को 128 जीबी स्टोरेज में पेश किया जाएगा। Google Pixel 7a को तीन कलर चारकोल, ब्लू और स्नो में पेश किया जाएगा।

लीक रिपोर्ट के मुताबिक Google Pixel 7a की डिजाइन Pixel 7 और Pixel 7 Pro जैसी ही है। फोन के साथ बॉक्स में सिम टूल, क्विक स्विच एडाप्टर और USB-C केबल मिलेगा।

कहा जा रहा है कि Google Pixel 7a में Tensor G2 प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा फोन में 6.1 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। फोन में डुअल रियर कैमरा मिलेगा जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है।

फोन के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस भी है। सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

Share this Article
Leave a comment