Free में मिल रहा 50GB Internet, वैधता पूरे 365 दिन

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
2 Min Read
India, 25-29 Years, Adult, Adults Only, Asian and Indian Ethnicities

Free Internet: वोडाफोन-आइडिया (Vi) यूजर्स को कई सारे जबर्दस्त प्रीपेड प्लान ऑफर कर रहा है। वहीं, अगर आप लंबी वैलिडिटी वाले प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो भी कंपनी के पास ऑप्शन्स की कमी नहीं है। वोडा का 2899 रुपये वाला प्लान इन्हीं में से एक है।

इस प्लान में आपको 365 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। प्लान में कंपनी इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 1.5जीबी डेटा ऑफर कर रही है। खास बात है कि इस प्लान को सब्सक्राइब कराने वाले यूजर्स को फ्री में 50जीबी एक्स्ट्रा डेटा भी दिया जा रहा है।

कंपनी इस प्लान में डेली 100 फ्री एसएमएस के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी ऑफर कर रही है। यह ऐनुअल प्लान कई जबर्दस्त अडिशनल बेनिफिट के साथ आता है। इसमें आपको बिंज ऑल नाइट बेनिफिट मिलेगा। यह रात 12 बजे से सुबह 6 तक अनलिमिटेड डेटा ऑफर करता है।

इसके लिए आपको अलग से कोई चार्ज नहीं देना होगा। यह प्लान वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट्स भी ऑफर करता है। इसके अलावा प्लान में आपको Vi movies & TV ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

3099 रुपये वाले प्लान में भी 50जीबी ज्यादा डेटा

कंपनी अपने इस ऐनुअल प्लान में भी 50जीबी ज्यादा डेटा ऑफर कर रही है। यह प्लान डेली 2जीबी डेटा के साथ आता है। डेली 100 फ्री एसएमएस देने वाले इस प्लान में देश भर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है।

प्लान में मिलने वाले अडिशनल बेनिफिट में बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट्स शामिल है। प्लान की खास बात है कि कंपनी इसमें एक साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल का फ्री ऐक्सेस भी दे रही है। इसमें यूजर्ल को Vi movies and TV ऐप का भी फ्री ऐक्सेस मिलेगा।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment