DAP-Urea Price: कृषि विभाग ने खाद विक्रेताओं को दी ये चेतावनी, किसानों को मिलेगी खाद की परेशानी से निजात

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
2 Min Read

DAP-Urea Price: जिले में अगर कोई भी खाद विक्रेता सरकार द्वारा निर्धारित की गई राशि से ज्यादा दाम पर किसानों को खाद बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ कृषि विभाग के द्वारा सख्त कार्रवाई करने की बात कही गई है. बता दें, कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं कि खाद विक्रेता किसानों को सरकार द्वारा तय दामों से ज्यादा दाम पर खाद बेचते हैं जिसकी वजह से किसानों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कृषि विभाग की अनोखी पहल देखने को मिली है कृषि विभाग ने खाद बेचने वालों को सख्त निर्देश दे दिए हैं कि कोई भी खाद विक्रेता ओवररेटिंग करते हुए किसानों को खाद नहीं बेचेगा और अगर ऐसा पाया गया तो खाद विक्रेता का लाइसेंस कैंसिल कर दिया जाएगा

दरअसल, मुरादाबाद में कुल 579 रजिस्टर्ड फर्टिलाइजर डीलर हैं, जिनसे किसान खाद लेते हैं. मुरादाबाद जिला कृषि विभाग ने इन डीलरों को चेतावनी दे दी है कि अगर किसी भी डीलर ने किसानों को अधिक मूल्यों में खाद बेचने या फिर किसी भी प्रकार की हेराफेरी की तो उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही साथ उसका खाद लाइसेंस कैंसिल कर दिया जाएगा. खाद विक्रेता को उसी मूल्यों में खाद बेचना होगा, जो मूल्य सरकार के द्वारा निर्धारित किए गए हैं

‘किसान तक’ में छपी खबर की मानें तो मुरादाबाद जिले में कुल ढाई लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 584 करोड़ रुपए वितरित किए गए हैं और साथ ही साथ किसानों को योजनाओं की जानकारी देने के लिए अभियान भी चलाए जा रहे हैं. जिससे किसानों को योजनाओं के बारे में पता चल रहा है और वह जागरूक हो रहे हैं.

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment