सिर्फ 128 रुपये में खरीदें iPhone 14, New ऑफर ने उड़ाए फैन्स के होश

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
2 Min Read

Amazon Great Summer Sale: iPhone 14, Amazon की ग्रेट समर सेल आज से शुरू हो चुकी है. इस सेल में iPhone 14 को सबसे कम दाम पर बेचा जा रहा है. पहली बार लेटेस्ट आईफोन पर इतना बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है.

ऑफर्स को ग्रैब करके आप आईफोन को 40 हजार से कम में खरीद सकते हैं. इसके अलावा ईएमआई ऑप्शन भी है, जिससे आप हर रोज 128 रुपये देकर आईफोन 14 घर ला सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे पाएं ये धांसू ऑफर…

iPhone 14 Offers & Discounts

Apple Store में आईफोन 14 की MRP 79,900 रुपये है, जबकि अमेजन पर 16 परसेंट डिस्काउंट के साथ 66,999 रुपये में उपलब्ध है. इसके अलावा, अमेजन पर ग्राहक आईसीआईसीआई बैंक और अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हुए बैंक डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं, जो कुल मूल्य लगभग 7,706 रुपये है. अमेजन पर करीब 20,000 रुपये का एक्सचेंज भी उपलब्ध है. जिसके बाद फोन की कीमत 39,293 रुपये हो जाएगी.

iPhone 14 EMI Options

अगर आपका बजट इससे भी कम है और आईफोन 14 खरीदना चाहते हैं तो ईएमआई ऑप्शन भी अवेलेबल है. सिर्फ 128 रुपये प्रति दिन देकर भी आप आईफोन 14 खरीद सकते हैं. इस पर नो कॉस्ट ईएमआई भी अवेलेबल है. यानी आपको फोन के लिए ज्यादा पैसा खर्चा नहीं करना पड़ेगा.

Whatsapp Join

फ्लिपकार्ट द्वारा बताया गया है कि मार्च 2023 में आईफोन 14 की कीमत 63,999 रुपये तक कम हो जाएगी.इससे यह स्पष्ट होता है कि अगर आप अपनी खरीदारी को सही समय पर करते हैं, तो आप 59,000 रुपये में भी एक आईफोन 14 खरीद सकते हैं. इसके अलावा, अन्य स्टोरेज ऑप्शन्स के लिए भी कीमत में कमी देखी जा सकती है.

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment