10 हजार से कम में खरीदें Infinix 43 इंच Smart TV, मौका हाथ से जाने ना दें

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
3 Min Read

Infinix Smart TV: अगर आप भी नया स्मार्ट टीवी लेने का प्लान कर रहे हैं और बजट के कारण नहीं ले पा रहे हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज है। इनफिनिक्स ने अपने दो नए स्मार्ट टीवी Infinix 32X3IN और 43X3IN को भारत में लॉन्च किया है। जो काफी किफायती दाम के साथ आपको दमदार फीचर्स के साथ मिल रहा है।

ये दोनों स्मार्ट टीवी सीरीज अलग-अलग स्क्रीन साइज के साथ पेश किए गए हैं। कंपनी ने अपने इन दोनों लेटेस्ट टीवी को बजट टीवी के तौर पर पेश किया है। तो आइए आपको इन लेटेस्ट टीवी के स्पेसिफिकेशन , फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल्स बताते हैं।

Infinix X3IN Smart TV सीरीज के फीचर्स

इनफिनिक्स 32X3IN में यूजर्स को एचडी रिजॉल्यूशन वाला 32 इंच का डिस्प्ले मिल रहा है। वहीं 43X3IN मॉडल में यूजर्स को फुल एचडी रिजॉल्यूशन के साथ 43 इंच का डिस्प्ले दिया जा रहा है। इन दोनों लेटेस्ट टीवी में 250 निट्स पीक ब्राइटनेस , एमईएमसी , एचएलजी, और एचडीआर का सपोर्ट दिया गया है। इसी के साथ आपको वाइब्रेट पिक्चर क्वालिटी के लिए इसमें एपिक इंजन को भी मिल रहा है।

आपको बता कंपनी ने अपने इन दोनों स्मार्ट टीवी को डॉल्बी ऑडियो से ट्यून किए गए 20 वॉट बॉक्स स्पीकर से लैस किया है। इसके अलावा आपको इसमें मीडियाटेक क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ 1 GB रैम और इस टीवी में 8 GB की स्टोरेज भी मिल रहा है। इसी के साथ एंड्रॉयड 11 टीवी ओएस पर काम करने वाले इस टीवी में गूगल असिस्टेंट के साथ प्ले स्टोर को भी शामिल किया गया है।

Infinix X3IN Smart TV सीरीज की कीमत

जैसा कि आपको पहले ही पता चल चुका है कि कंपनी ने अपने इस स्मार्ट टीवी को दो स्क्रीन साइज के साथ लॉन्च किया है। Infinix X3IN Smart TV के 32 इंच वेरिएंट की भारत में शुरुआती कीमत 9,799 रुपये तय की गई है, वहीं Infinix X3IN Smart TV के 43 इंच वाले वेरिएंट की कीमत कंपनी ने 16, 999 रुपये तय की है। अगर आप भी स्मार्ट टीवी को लेने का मन बना रहे हैं तो ये दोनों ही वेरिएंट्स आपको 18 मई 2023 से Flipkart पर उपलब्ध हो जाएगे। जहां से आप इन्हें इजली ले सकते हैं।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment