Vivo Y100 और Y100A पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जाने Full स्पेसिफिकेशन्स and New कीमत

vivo y100

Vivo ने अपनी वाई-सीरीज के अंदर आने वाले दो फोन्स की कीमत में अचानक कटौती कर दी है। कंपनी द्वारा Y100 और Y100A के प्राइस में 1,000 रुपये कम किए गए हैं। Vivo ने आधिकारिक तौर पर इन फोन्स की कीमत कम किया है। वहीं, फोन्स क साथ ही बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। चलिए आगे आपको इन दोनों मोबाइल्स की नई कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
फोन्स की नई कीमत और बैंक ऑफर्स

Vivo Y100 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को अब 23,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, पहले इसकी कीमत 24,999 रुपये थी। इसके अलावा Vivo Y100A के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये की जगह 25,999 रुपये कर दी गई है।

  • ICICI, SBI, Yes Bank, IDFC First बैंक के कार्ड्स से पेमेटं करने पर ग्राहक 2,000 रुपये तक का कैशबैक ले सकते हैं।
  • इसके साथ ही कुछ सेलेक्टेड फाइनेंस पार्टनर्स के जरिए जीरो डाउन पेमेंट ऑप्शन भी दिया जा रहा है।
  • इतना ही नहीं vivo V-Shield Protection प्लान्स भी दिए जा रहे हैं। इन्हें नई कीमत के साथ फ्लिपकार्ट और vivo India e-store से खरीदा जा सकेगा।
  • साथ ही सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स से भी इसे खरीदा जा सकेगा।