शुरु हुई 2023 Hero PASSION+ की Booking, अभी बुकिंग पर मिल रहा बड़ा Discount

Jiya Verma
Jiya Verma  - Editor
3 Min Read

Hero PASSION+ 2023 को लॉन्च कर दिया गया है, इसके साथ बाइक की बुकिंग (Bike Booking) भी शुरू कर दी गई है। अगर आप भी इसका काफी समय से इंतजार कर रहे थें, तो अब वो इंतजार ख़त्म हो चुका है और भारतीय कम्यूटर बाइक मार्केट में PASSION+ की एंट्री हो चुकी है।

अगर आप ऑफलाइन माध्यम (Offline Mode) से इसे बुक करते हैं तो एक बार में पूरी रकम देनी होगी, वहीं ऑनलाइन माध्यम से इसे मात्र 1600 रुपये की शुरुआती कीमत में बुक किया (Hero PASSION+ Booking on Rs 1600) जा सकता है। कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार Hero PASSION+ 2023 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 75,131 रुपये है।

SSO Rajasthan, Hero PASSION Plus 2023

Hero PASSION+ को 97.2 cc इंजन डिस्प्लेसमेंट के साथ Air cooled, 4 stroke बेस पर डिज़ाइन किया गया है, ये 8000 rpm पर 5.9 kW की पावर और 6000 rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जेनेरेट करने वाला है। 9.9:1 का कम्प्रेशन रेश्यो, 50 mm x 49.5 mm (Bore और Stroke) और Fuel injection (FI) सिस्टम के साथ ये बाइक अब स्मार्ट हो चुकी है।

Hero PASSION+ सस्पेंशन/ब्रेक

Double cradle फ्रेम, Constant mesh और Wet multi plate क्लच के साथ 4 speed गियर बॉक्स Hero PASSION+ की परफॉरमेंस में निखार लेकर आने वाले हैं। कम्यूटर बाइक की वजह से इसके ब्रेक सिस्टम (Hero PASSION+ Breack System) में कोई खास बड़ा बदलाव नहीं किया गया है, फ्रंट में Telescop सस्पेंशन के साथ 130mm का ड्रम ब्रेक और रियर में Twin tube सस्पेंशन के साथ 130mm (IBS) का ड्रम ब्रेक दिया गया है।

Hero PASSION+ टायर साइज

बाइक के टायर्स पर नजर डालें तो पता लगता है की इनका साइज फ्रंट (80/100-18 Tubeless) और रियर (80/100-18 Tubeless) है। 2023 मॉडल को स्टार्ट करने के लिए किक और सेल्फ के साथ i3s की सुविधा भी दी जा रही है।

SSO Rajasthan, Hero PASSION Plus 2023

Hero PASSION+ डायमेंशन

Hero PASSION+ की लंबाई, चौड़ाई और उंचाई 1982 mm, 770 mm और 1087 mm है, वहीं व्हील बेस 1235 mm लंबा है। बाइक के फ्यूल टैंक की क्षमता 11 लीटर है, ये सफर में मददगार शाबित होने वाला है।

New Look और Feature के साथ आ रही है Apache TVS, KTM और Royal Enfield की बढी टेंशन

Hero PASSION+ फीचर्स

Hero PASSION+ में डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, एनालॉग स्पीडोमीटर, चार्जिंग पॉइन्ट, साइड स्टैंड इंडिकेटर और लो सैडल हाइट जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं।

Disclaimer: SSO Rajasthan पर आपको सरकारी नौकरी व सरकारी योजनाओं, Automobile समेत खेती बाड़ी की सही व स्टीक जानकारी देने की कोशिस करते है। कुछ जानकारियां सोशल मीडिया पर वायरल खबरों के आधार पर दी जाती है जिसकी SSO Rajasthan पुष्टि नहीं करता।

Share this Article
By Jiya Verma Editor
Follow:
मेरा नाम जिया है. मैं हरियाणा की निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रही हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ. jiya@ssorajasthan.com
Leave a comment