Blackview BV9300: अगर आप अपने लिए एक ऐसा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं जिसे बार-बार चार्ज करना न पड़े तो आज हम आपको एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बतांगे जिसमें बार-बार चार्ज करने के झंझट से मुक्त हो जाएगें. दरअसल Rugged स्मार्ट फोन कंपनी ने मार्केट में अपना Blackview BV9300 Rugged फोन लॉन्च किया है.
ये एक फ्लैगशिप फोन है और कंपनी ने इस फोन के लिए दावा किया है कि ये एक बेहतरीन परफॉर्मेंस वाला फोन है. वैसे ये फोन उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है जो लंबी ट्रिप जाते रहते हैं. यहां हम आपको इस फोन की कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल्स के बारे में बताएंगे.
Blackview BV9300: फीचर्स
ये स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर हेलियो G99 चिपसेट से लैस है और 21GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, इसके अलावा स्मार्टफोन में 15080mAh की बैटरी है. BV9300 में आपको सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए बैक रियर में 50 मेगापिक्सल और फ्रेट में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
Blackview BV9300: कीमत और Specification
इस स्मार्टफोन की कीमत 191.99 डॉलर ( करीब 15,772 रुपये) है. इस कीमत में ऐसा बैटरी बैकअप मिलना सोने पे सुहागा है. इस स्मार्टफोन को आप ऑनलाइन Blackview ऑफिशियल स्टोर की साइट से खरीद सकते हैं.
Blackview BV9300: बैटरी
इस स्मार्टफोन को उस सिच्युएशन के लिए तैयार किया गया है जहां पर यूजर के पास चार्ज करने के लिए कोई प्लग की सुविधा न हो और फोन चार्ज्ड रहना एक जरूरत हो. इस फोन में 15,080mAh की बैटरी और ये स्मार्टफोन 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.
इस फोन को अगर आप 3.5 घंटे चार्ज करते हैं तो 1,828 घंटे तक ये आपका साथ निभी सकता है. कंपनी के मुताबिक, Blackview BV9300 यूजर्स को शानदार परफॉर्मेंस का एक्सपीरियंस देता है. ये फोन गेमिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग और ट्रैवल के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है.