Airtel का New Recharge Plan, केवल 150 रुपये में महीन के लिए Call and Internet Free

Anil Biret
3 Min Read

टेलिकॉम कंपनी जियो (Jio) और एयरटेल (Airtel) में लगातार एक दूसरे से ज्यादा यूजर्स पाने की होड़ लगी हुई है। यही वजह है कि दोनों कंपनियां अपने ग्राहकों को खुश रखने के लिए लगातार नए-नए सस्ते प्लान्स ला रही हैं। अगर आप भी कम पैसे खर्च कर डेटा, फ्री कॉल-एसएमस और ओटीटी प्लेटफार्म का फायदा उठाना चाहते हैं तो ये प्लान आपके लिए है।

इस प्लान से रिचार्ज करने के बाद आप हर महीने रिचार्ज कराने के झंझट से भी मुक्त हो जाएंगे। यहां हम बात कर रहे हैं एयरटेल के सबसे सस्ते सालभर के प्लान के बारे में जिसकी कीमत 1,799 रुपये है। आइए डिटेल में बताते हैं आपको इस प्लान की सभी खासियतों के बारे में

Airtel का 1,799 रुपये प्लान क्यों है खास?

Airlet Recharge

एयरटेल का 1799 रुपये वाला ये प्लान कई सारे फायदों के साथ आता है। इसमें ग्राहकों को पूरे एक साल यानी 365 दिन की वैलिडिटी दी जाती है। यानी एक बार रिचार्ज कर सालभर की छुट्टी हो जाती है। लंबी वैलिडिटी वाले इस प्लान में 24GB डेटा मिलता है। इस डेटा के खत्म होने के बाद ग्राहकों से 50p/MB चार्ज किया जाता है। ग्राहक चाहें तो डेटा वाउचर एडिशनल डेटा के लिए खरीद सकते हैं।

India, 25-29 Years, Adult, Adults Only, Asian and Indian Ethnicities

एयरटेल के सालभर वाले इस प्लान में पूरे साल कॉलिंग फ्री रहती है साथ ही एयरटेल के इस प्लान में 3600 SMS भी दिए जाते हैं। हालांकि, SMS के लिए डेली लिमिट 100 रखी गई है। प्लान में लोकल, STD और रोमिंग में अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जाती है।

Airtel के मिलेंगे ये फायदे भी

VI Recharge Plan 6, Rajasthan

इस सबके अलावा इस प्लान में ग्राहकों को 3 महीने के लिए फ्री हेलोट्यून्स, Wynk म्यूजिक और Apollo 27|7 Circle का मुफ्त में सब्सक्रिप्शन, FASTag रिचार्ज पर 100 रुपये कैशबैक दिया जाता है। इस प्लान का खर्च 200 रुपए से भी कम है। वहीं अगर रोज के खर्च की बात की जाए तो ये 5 रुपए से भी कम का पड़ता है। यानी 5 रुपए के रोजाना खर्च में आप कॉल, डेटा और SMS सब चीजों का फायदा ले सकते हैं।

Share this Article
Leave a comment