फिर से आ रही है 90 के दशक की स्पोर्टस बाइक RX100 Yamaha, इस बार KTM के भी छुड़ा देगी छक्के

Jiya Verma
Jiya Verma  - Editor
6 Min Read

SSO Rajasthan, Auto Desk, RX100 Yamaha: बाइक मार्केट में बढ़ती संभावनाओं के बीच यामाहा मोटर्स (Yamaha Motors) की ओर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, कंपनी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक एडवेंचर/स्पोर्ट्स बाइक (Sports Bike) सेगमेंट का विस्तार करते हुए एक नए मॉडल को भारत में लॉन्च करने की प्लानिंग चल रही है।

बाइक के संभावित नाम को लेकर जो सुचना मिली है उसके मुताबिक ये Yamaha RX100 हो सकता है, हालांकि ये बाइक 90 के दशक में भी लॉन्च की गई थी और उस समय भी इसे काफी पसंद किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक RX100 को एडवेंचर सेगमेंट में पेश किया जा सकता है, कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार ये स्पोर्ट्स बॉडी पर ही आएगी। इस बात की आधिकारिक पुष्टि तभी हो पाएगी, जब कंपनी ऐलान करेगी।

SSO Rajasthan, Auto Desk, RX100 Yamaha

अगर आप भी एडवेंचर के शौक़ीन हैं और आने वाले साल में बाइक लेने की सोच रहे हैं तो Yamaha RX100 को चेक कर सकते हैं। बाइक की लॉन्च को लेकर अभी तक कोई भी सुचना नहीं मिल सकी है, लेकिन सूत्र ये बता रहे हैं की अगले महीने के अंत में इसे लॉन्च करने का ऐलान किया जा सकता है। जहां तक बात फीचर्स की है तो इस मामले में यामाहा कंपनी बाकी सभी से काफी आगे रही है और RX100 में भी दमदार फीचर्स दिए जाने वाले हैं।

SSO Rajasthan, Auto Desk, RX100 Yamaha

Yamaha RX100 में डिजिटल कंसोल सिस्टम दिया जाएगा, इसके होने से कुछ एडवांस फीचर्स का प्रयोग आसान होने वाला है। डिजिटल डिस्प्ले में नेविगेशन और लोकेशन ट्रैक करने की सुविधा होगी, इसकी मदद से कठिन सफर में बिना कहीं भटके सफर को पूरा किया जा सकता है। डिजिटल क्लॉक और ब्लूथूत कनेक्टिविटी की सहूलियत आपके काफी काम आने वाली है, ब्लूथूत कनेक्टिविटी होने से कॉल और मैसेज भी अटेंड किया जा सकता है। फ़ोन पर कोई कॉल आते ही बाइक के डिस्प्ले पर नोटफिकेशन दिखेगा।

एडवेंचर/स्पोर्ट्स बॉडी पर आने वाली Yamaha RX100 में सेफ्टी का भी खास ख्याल रखा जाने वाला है, इसके लिए बाइक में ड्यूल चैनल एबीएस के साथ दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक दिया जाएगा। एडवेंचर टूर के दौरान ज्यादा परेशानी न हो इसके लिए बाइक के सस्पेंशन में एडवांस तकनीक का प्रयोग संभव है। RX100 की कीमत 2.5 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

SSO Rajasthan, Auto Desk, RX100 Yamaha

इस मोटरसाइकिल को भारत के बाइक राइडर्स का पहला प्यार माना जाता है। जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामहा शुरू से ही परफार्मेंश बाइक बनाने के लिए मशहूर रहा है। आज भी भारतीय बाजार में कंपनी की कई गाड़ियां हैं जो काफी मशहूर हैं। हालांकि 80 के दशक में आई Yamaha RX 100 ने अपने परफॉर्मेंश के दम पर बाइकर्स को अपना दीवाना बना दिया था।

छोरियों को दिवाना बनाने आ रही है Royal Enfield Classic 350, 72 % क्रूजर बाइक्स

इस कारण से इसे बैन किया गया था

महज 100 सीसी की क्षमता रखनी वाली इस बाइक ने अपने शानदार पिक अप और रफ्तार के चलते खूब सुर्खियां बटोरी। कंपनी ने इस बाइक में 98 सीसी की क्षमता का 2-स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग किया था। जो 11BHP की पावर और 10.39 NM का टॉर्क जेनरेट करती थी। उस समय अपने सेग्मेंट में इतना पावर देने वाली ये इकलौती बाइक थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उस समय सरकार इस बाइक के रफ्तार से काफी परेशान थी। ऐसे में कंपनी को साल 1996 में इसका प्रोडक्शन बंद करना पड़ा था। सरकार ने तब बाइक के लिए एक निर्देशित मानक तय किए थे जिसके चलते कंपनी को भारतीय बाजार से Yamaha RX 100 को हटाना पड़ा था।

11 साल में इस बाइक ने धूम मचा दिया था

बाइक को भारत में साल 1985 में लांच किया गया था और मात्र 11 साल में इस बाइक ने पूरे देश में धूम मचा दिया था। आज भी लोग इस बाइक को काफी पसंद करते हैं। RX 100 अपने सेग्मेंट की पहली बाइक है जिसके सेकेंड हैंड मॉडल को 1 लाख रूपये तक में बेचा गया है। तब इसे देश में लांच किया गया था तब इसकी ऑन रोड कीमत लगभग 19,764 हजार रूपये थी।

अपराधी करने लगे थे इसका इस्तेमाल

बाइक महज 7 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ लेती थी। इसके स्पीड, पिक अप और पावर ने कई अथॉरिटों को हैरान कर दिया था। इस कारण से इसके इंजन को खोलकर कई बार चेक किया गया। लोगों को लगता था कि इसमें 100 सीसी से ज्यादा के इंजन का इस्तेमाल किया गया है। अंडरवर्ल्ड और चेन स्नैचर गैंग के लिए ये गाड़ी वरदान बन गई थी। वहीं पुलिस के लिए सिरदर्द। अपराधी सरेआम अपराध करके इससे फरार हो जाते थे और पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पाती थी।

अंत में सरकार को इसे बैन करने का फैसला लेना पड़ा

ऐसे में सरकार ने फैसला किया था कि RX 100 को पुलिस को भी दिया जाएगा। लेकिन फिजिकल फिटनेस के मामले में पुलिस डिपार्टमेंट के लोग अपराधियों से कमजोर पड़ जाते थे। ऐसे में सरकार ने अंतत: डिसीजन लिया कि इस बाइक का प्रोडक्श और विक्रय ही बंद करवा दिया जाए।

Share this Article
By Jiya Verma Editor
Follow:
मेरा नाम जिया है. मैं हरियाणा की निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रही हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ. jiya@ssorajasthan.com
Leave a comment