Mahindra की New SUV पर 72000 रुपये का डिस्काउंट, Bolero से XUV300 पर बंपर छूट

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
3 Min Read

2023 Mahindra Discount Offers: Mahindra की SUV खरीदने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। कंपनी ने नई एसय़ूवी खरीदने वालों के लिए जबरदस्त ऑफर लेकर आई है। इंडिया में इनकी डिमांड लगातार बढ़ रही है. अगर आप भी एक बेहतरीन एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो एक शानदार ऑफर आपका इंतजार कर रहा है. जी हां, एसयूवी कारों के लिए मशहूर महिंद्रा एंड महिंद्रा ने डिस्काउंट ऑफर्स पेश किए हैं. अप्रैल 2023 तक ही इन ऑफर्स का फायदा उठाया जा सकता है. कंपनी बोलेरो, बोलेरो नियो, मराजो और XUV700 जैसी कारों पर 72,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है.

इन कारों के अलावा थार खरीदने पर भी डिस्काउंट मिलेगा. कंपनी डिस्काउंट्स और एसेसरीज बेनिफिट्स के जरिए इस छूट का लाभ दे रही है. आगे हम देखेंगे कि महिंद्रा की अलग-अलग एसयूवी पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है. तो बिना देर करते हुए इस लिस्ट को देखते हैं.

Mahindra Discount Offers: 72,000 रुपए तक की छूट

Mahindra Thar: महिंद्रा थार कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है. थार के 4X4 वर्जन पर कंपनी 40,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है. ऑफ-रोड एसयूवी के पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट पर ये छूट मिलेगी.

Mahindra Bolero: देश के गांव-देहात में काफी ज्यादा दिखने वाली बोलेरो पर भी बढ़िया डिस्काउंट मिल रहा है. अगर आप नई बोलेरो खरीदते हैं तो 66,000 रुपए तक की छूट मिलेगी. बोलेरो के चुनिंदा वेरिएंट्स पर 51,000 रुपए का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपए की एसेसरीज मिलेंगी.

Mahindra Bolero Neo: महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. अप्रैल 2023 तक लागू ऑफर के तहत बोलेरो नियो पर 48,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है. कैश डिस्काउंट के तौर पर 36,000 रुपए जबकि एसेसरीज के लिए 22,000 रुपए का बेनिफिट मिलेगा.

Mahindra XUV300: सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी300 पर 52,000 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. सबसे ज्यादा डिस्काउंट W8 डीजल वेरिएंट पर मिलेगी. कंपनी 42,000 रुपए का कैश डिस्काउंट और 22,000 रुपए तक की एसेसरीज मिलेंगी.

Mahindra Marazzo: सबसे ज्यादा डिस्काउंट मराजो पर मिल रहा है. मराजो एमपीवी खरीदने पर 72,000 रुपए तक की छूट मिल रही है. इतना डिस्काउंट केवल M6 वेरिएंट पर मिलेगा. इसके अलावा चुनिंदा वेरिएंट पर 58,000 रुपए तक डिस्काउंट भी मिल रहा है.

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment