5 दरवाजों वाली Thar ला रही महिंद्रा, ज्यादा स्पेस के साथ बेहतर फीचर्स, जानें कब होगी लॉन्च

Anil Biret
4 Min Read

महिंद्रा एंड महिंद्रा की पावरफुल एसयूवी महिंद्रा थार जल्द ही 5 डोर (Mahindra Thar 5 Door) ऑप्शन के सथ आने वाली है, जिसमें मौजूदा 3 डोर मॉडल के मुकाबले ज्यादा स्पेस के साथ ही ढेर सारे नए फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Mahindra Thar 5 Door Launch:  महिंद्रा एंड महिंद्रा के लिए यह साल काफी धमाकेदार रहा, जहां कंपनी ने नई स्कॉर्पियो-एन एसयूवी के साथ ही पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्सयूवी400 भी लॉन्च की। अब कंपनी अपनी सबसे खास एसयूवी में से एक थार को भी अपडेट करने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऑफ-रोड एसयूवी थार के 5 डोर ऑप्शन वाले वेरिएंट को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा, जिसमें मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा स्पेस और ढेर सारे नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। फिलहाल महिंद्रा थार का जो मौजूदा 3 डोर मॉडल है, उसकी कीमत 13.59 लाख रुपये से लेकर 16.29 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है।
Mahindra Thar 5 Door Launch Date
मौजूदा इंजन के साथ
अपकमिंग महिंद्रा थार 5 डोर के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें मौजूदा 3 डोर मॉडल की तरह ही 2.0 लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल के साथ ही 2.2 लीटर mHawk टर्बो डीजल इंजन देखने को मिलेगा। जहां टर्बो पेट्रो यूनिट 152 बीएचपी की पावर 320 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करेगा, वहीं टर्बो डीजल यूनिट 132 बीएचपी की पावर और 320 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करेगा। इस एसयूवी में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन देखने को मिलेंगे। अपकमिंग थार में 4X4 ड्राइवट्रेन के साथ ही ज्यादा केबिन स्पेस और बूट स्पेस देखने को मिलेंगे।

लुक और फीचर्स
महिंद्रा थार 5 डोर वेरिएंट के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें बेहतक इंटीरियर के साथ ही एक्सटीरियर में काफी सारे कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे। इसे ब्लू और ग्रीन जैसे कलर के साथ ही 6 आकर्षक कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। बाद बाकी इसमें ज्यादा चौड़ी टायर के साथ ही हल्के स्टीयरिंग व्हील्ज और बेहतर सस्पेंशन, वायरेलस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 9 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमैटिक एसी, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, रूफ माउंटेड स्पीकर्स, सनरूफ और अडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) देखने को मिल सकते हैं। 5 दरवाजों वाली थार में बेहतर सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
 कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू
Mahindra Thar RWD की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है. जबकि थार 4X4 की शुरुआती कीमत 13.59 रुपये (एक्स-शोरूम) है. 2WD थार में आपको डीजल और पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया गया है. दोनों कारों का पेट्रोल इंजन समान है, जबकि डीजल इंजन में अतर है.
दमदार रोड प्रजेंस 
महिंद्रा थार 2WD दिखने के मामले में बिलकुल भी 4WD से अलग नहीं है. इसमें आपको बस 4X4 की बैंजिंग नहीं मिलती. अंदर की तरफ भी सबकुछ एक जैसा ही है, बस आपको 4wd गियर की जगह छोटा सा स्पेस दिया गया है.
Share this Article
Leave a comment