MP Kisan Byaj Mafi Yojana के तहत किसानों का 10 करोड़ का ब्याज होगा माफ, देखें अपडेट

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
3 Min Read

MP Kisan Byaj Mafi Yojana: शिवराज सरकार ने चुनावी साल में मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना शुरू की है। इस योजना से प्रदेश के 11 लाख 19 हजार किसानों के 2 हजार 123 करोड़ रुपयों का ब्याज माफ होगा। वहीं, नीमच जिले के 19 हजार से अधिक किसानों का 10 करोड़ से अधिक का ब्याज माफ होगा। ब्याज माफी का लाभ ऐसे होगा कि ये सभी किसान बिना ब्याज के सहकारी समितियों से ऋण प्राप्त करने के पात्र हो जाएंगे। इन्हें खरीफ फसलों के लिए खाद और बीज मिलने लगेगा।

नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहा कि साल 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने सत्ता में आने पर 10 दिन में प्रदेश के प्रत्येक किसान का 2 लाख रुपए तक का ऋण माफ करने का वादा किया था लेकिन सत्ता मिलने के 18 माह में भी किसानों का कर्ज माफ नहीं किया गया। किसानों ने ऋण माफी की आस में ऋण जमा नहीं किया और वे अपात्र हो गए और उन्हें समितियों से खाद बीज मिलना बंद हो गया। किसानों को हो रही इस परेशानी को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ब्याज माफ करने की घोषणा की थी।

इस योजना में उन 4.40 लाख किसानों को भी शामिल किया गया है, जिनका आवेदन करने के बाद भी ऋण माफ नहीं हुआ था और 31 मार्च 2023 की स्थिति में अपात्र हो गए। इसके अलावा पुराने और नए मिलाकर कुल 11 लाख 19 हजार किसान अपात्र हैं। इन पर तीन हजार 356 करोड़ रुपए मूलधन और 2 हजार 123 करोड़ रुपए का ब्याज बकाया है। चूंकि किसान ब्याज की राशि नहीं चुका सकते हैं, इसलिए सरकार ने इसे माफ करने की योजना तैयार की है।

2 लाख रुपए तक बकाया वाले किसानों को मिलेगा लाभ

प्रस्तावित योजना के अनुसार जिन किसानों के ऊपर मूलधन और ब्याज मिलाकर दो लाख रुपये तक बकाया है, उन्हीं किसानों को योजना का लाभ मिलेगा। इसके लिए किसान को 30 नवंबर तक आवेदन करना होगा। दावा-आपत्ति बुलाने के बाद ब्याज माफी दी जाएगी। सरकार इसका प्रमाण पत्र भी जारी करेगी। किसान जितना मूलधन जमा करेंगे, उतना ही राशि के बराबर उन्हें ऋण दिया जाएगा।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment