Cotton: नरमा की फसल पर इन दिनों थ्रिप्स (चूरड़ा कीट) का काफी प्रकोप है। दूसरा, इस बार अप्रैल के महीने में कई बार बारिश होने के कारण मौसम अधिक गर्म नहीं हुआ।
इस वजह से खेतों में बिखरे सरसों के दानें उग गए हैं जिन पर धौलिया कीट (Painted bug) पनप रहा है। कई खेतों में यह कीट नरमा की फसल की भी थोड़ी हानि पंहुचा रहा है। कई किसान हानि होने के डर से विभिन्न कीटनाशियों की काफी अधिक मात्रा का प्रयोग कर नरमा फसल को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं।
अतः मैं आप सभी से आग्रह करता हूँ कि प्रति 100 लीटर पानी में मात्र 150 मि ली रोगोर 30% या 100 मि ली मोनो क्रोटोफास 40% या 150 मि ली मैलाथियान 50% मिला कर स्प्रे करने से इन दोनों कीटों की सफल रोकथाम की जा सकती है