किसान ने डायरेक्ट थ्रेसर से तूड़ी की ट्राली भरने का लगाया ऐसा जुगाड़, देख कर हो रहा हर कोई हैरान

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
2 Min Read

सोशल मीडिया पर कब, क्या वायरल हो जाए, इस बात का अंदाज़ा कोई भी नहीं लगा सकता है. कभी कोई कार को हेलीकॉप्टर बना देता है, तो कभी कोई जुगाड़ से ईंट से कूलर बना देता है.

अब एक ऐसा ही नया जुगाड़ वीडियो (Jugaad Video) वायरल हो रहा है, जिसे देख हर कोई हैरान है. इस वीडियो में एक शख्स ने जुगाड़ से कुछ ऐसा किया है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ था,

 

जिसमें किसान रात में खेत में डीजे बजाकर गेंहू काट रहे थे. लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आया था. अब किसान के जुगाड़ का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस वीडियो और किसान के जुगाड़ दोनों को ही लोग पसंद कर रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसान ने ऐसा सेटअप या जुगाड़ लगाया है कि थ्रेसर से गेंहू कटने के बाद भूसा डायरेक्ट ट्रॉली में लोड हो रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by suraj gurjar (@suraj_gurjar1827)

किसान ने थ्रेसर से भूसा निकलने वाली जगह को कट्टों से जोड़कर एक पाइप सा बनाया है जिसे सीधे ट्रैक्टर से जोड़ा गया है. इससे सारा गेहूं का भूसा एक बार में ही ट्रैक्टर में लोड हो रहा है.

इस जुगाड़ को देख लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और किसान के दिमाग की तारीफ कर रहे हैं. एक ने लिखा- हरियाणा है भाई कुछ भी हो सकता है. इस जुगाड़ के बारे में आपकी क्या राय है? कमेंट में बताएं.

 

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment