किसानों के लिए 2023 Drip Irrigation Subsidy 90% के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

Anil Biret
2 Min Read

2023 Drip Irrigation Subsidy: PMKSY: घटते भूजल स्तर और पानी की बर्बादी रोकने के लिए किसानों के माइक्रो इरिगेशन सिस्टम अपनाने की जरूरत है. सूखाग्रस्त इलाकों में ड्रिप सिंचाई (Drip Irrigation) और स्प्रिंकलर तकनीक से खेतों की सिंचाई करना किसानों के लिए काफी फायदेमंद है. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) के तहत ड्रिप सिंचाई सिस्टम लगाने के लिए किसानों को सब्सिडी दी जाती है. आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में सबकुछ.

2023 Drip Irrigation Subsidy 90%

बिहार सरकार ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) के तहत ड्रिप सिंचाई तकनीक का फायदा उठाने के लिए किसानों से आवेदन मांगे हैं. अगर आप बिहार के किसान हैं और अपने खेतों में ड्रिप सिंचाई सिस्टम लगाना चाहते हैं तो आपको 90% की सब्सिडी मिलेगी.

सभी किसानों को मिलेगा 2023 Drip Irrigation Subsidy योजना का लाभ

बिहार सरकार कृषि विभाग उद्यान निदेशालय ने ट्वीट में कहा, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत ड्रिप सिंचाई पद्धति और स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति में 90% की सब्सिडी की व्यवस्था सभी श्रेणी के किसानों के लिए की गई है.

कम लागत में दोगुनी आय कमाएं

गन्ना फसल में सिंचाई हेतु ड्रिप पद्धति अपना कर बिहार सरकार द्वारा 90% अनुदान का लाभ पाए. ड्रिप इरिगेशन को अपना कर ज्यादा से ज्यादा उत्पादन पाएं. ड्रिप पर 90% पाएं और कम लागत में दोगुनी आय कमाएं.

ऐसे उठाएं 2023 Drip Irrigation Subsidy का फायदा

अगर आप बिहार के किसान हैं तो आप बिहार उद्यान निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा अपने जिले के कृषि विभाग के कार्यालय में सहायक निदेशक से संपर्क कर सकते हैं.

Share this Article
Leave a comment