2023 Fish Farming पर 70% Subsidy के लिए शुरू हुए फार्म, ऐसे भर सकेगें आवेदन

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
2 Min Read

2023 Fish Farming Subsidy: किसानों के लिए कृषि क्षेत्र इनकम का बड़ा जरिया होता है. मगर केंद्र और राज्य सरकार की कोशिश रहती है कि किसान कृषि के अलावा भी अन्य क्षेत्रों से जुड़कर कमाई करें. मछली फार्मिंग भी ऐसा ही बिजनेस है. किसान इस बिजनेस में हााि आजमाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. विशेष बात यह है कि इस बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार ने किसानों के हित मेें कदम आगे बढ़ाए हैं.

सरकार दे रही 2023 Fish Farming Subsidy 70 प्रतिशत

बिहार सरकार जलाशय मात्स्यिकी विकास योजना के तहत मछली पालन का बिजनेस करने वालों को बढ़ावा देने के लिए योजना चला रही है. किसान भी खेती करने के साथ साथ मछली पालन करने का बढ़ावा दिया जा रहा है. बिहार सरकार मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी दे रही है, वहीं कई तरह के ट्रेनिंग प्रोग्राम भी चलाए जा रहे हैं. मछली पालन में बिहार सरकार की ओर से 70 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है.

इतनी मिलेगी सब्सिडी

पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार सरकार की ओर से सब्सिडी दिए जाने की सूचना जारी की है. मत्स्य अंगुलिका संचयन (हेक्टेयर में) यूनिट की लागत 60,000 रुपये प्रति हेक्टेयर तय की गई है. जलाशय में केज बनाने पर 3 लाख रुपये प्रति केज और जलाशय में पेन बनाने के लिए 10.50 लाख रुपये प्रति पैन निर्धारित की गई है. इनसभी पर 70 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाएगी.

2023 Fish Farming Subsidy के लिए यहां कर लें अप्लाई

बिहार सरकार के अधिकारियों का कहना है कि बिहार पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग जलाशय मत्स्यिकी विकास योजना चला रहा है. इसी के तहत सब्सिडी देने के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं. इसके लिए किसानों को ऑनलाइन पर आवेदन कर सकते हैं.

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment