Drone Flying Training: विज्ञान की तरक्की के साथ- साथ खेती भी मॉडर्न हो गई है. अब किसान पारंपरिक विधि से नहीं, बल्कि तकनीकों के माध्यम से खेत कर रहे हैं. इससे पैदावार पहले के मुकाबले बढ़ गई है, जिससे किसानों की इनकम में भी इजाफा हुआ है. खास बात यह है कि अब खेती में ड्रोन का उपोग हो रहा है.
फसलों के ऊपर कीटनाशकों और रासायनों का छिड़काव ड्रोन के माध्यम से ही किया जा रहा है. इससे समय की बचत के साथ खेती पर होने वाली लागत में भी कमी आई है. वहीं, ड्रोन उड़ाने के लिए किसानों को सरकार की तरफ से फ्री में ट्रेनिंग दी जा रही है.
इसी बीच खबर है कि हरियाणा सरकार ने खेती में ड्रोन के इस्तेमाल को बढ़ाने के लिए किसानों को ट्रेनिंग देने का फैसला किया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सरकार का मानना है कि ड्रोन के उपयोग से खेती में क्रांति आएगी. इसके लिए हरियाणा सरकार ने प्रदेश में किसानों को फ्री में ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग देने का निर्णय लिया है. खास बात यह है कि अभी प्रदेश भर में सिर्फ 500 युवाओं और किसानों को ही ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके लिए किसानों और युवाओं का आवेदन करना होगा.
19 मई से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है
जानकारी के मुताबिक, ड्रोन की ट्रेनिंग लेने के लिए सरकार की ओर से उम्र का भी निर्धारण कर दिया गया है. 18 साल से लेकर 45 वर्ष के उम्र वाले लोग ही ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग ले सकते हैं. साथ ही ट्रेनिंग लेने वाले को 10वीं पास होना जरूरी है. अगर जो किसान 10वीं पास नहीं है, वे ट्रेनिंग नहीं ले पाएंगे.
खास बात यह है कि ट्रेनिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 मई से शुरू हो गई है. जो किसान ड्रोन की ट्रेनिंग लेना चाहते हैं, वे घर बैठे ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 13 जून तक है. यानी कि किसान भाई अगले महीने 13 जून तक आवेदन कर सकते हैं.
इस नंबर पर करें कॉल
किसान भाई www.agriharyana. hov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अगर आप इससे संबंधित अधिक जानकारी हासिल करना चाहते हैं, तो टॉल फ्री नंबर 1800-180- 2117 पर भी कॉल कर सकते हैं.