Farmer Again Protest: किसान मजदूर संघर्ष कमेटी फिर शुरू करेगी रेल रोको आंदोलन, ये है ऐलान

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
1 Min Read

SSO Rajasthan, Farmer Again Protest किसान मजदुर संघर्ष कमेटी द्वारा अपनी मांगों के लेकर एक बार फिर चक्का जाम करने का ऐलान किया है। मिली जानकारी के मुताबिक किसान मजदुर संघर्ष कमेटी 23 व 24 अप्रैल 2023 को यह जाम लगाया जा रहा है। किसानों ने इस संबंधी मोगा के डिप्टी कमिश्नर को मांग पत्र भी सौंपा है।

किसानों का कहना है कि बरसात के कारण गेहूं की फसल का भारी नुकसान हुआ है। केंद्र सरकार की और से गेहूं पर कट लगाने के आदेशो से किसानो में रोष पाया जा रहा। किसानो का कहना की सरकार ने जो 5 रुपए से लेकर 15.20 रुपए का कट लगाया है उसे तुरंत वापिस लिया जाए। वही किसानो को 300 रुपए प्रति क्विंटल बोनस के हिसाब से दिया जाए।

किसानो ने कहा की वह पंजाब में 23 और 24 अप्रैल को रेल चक्का जाम करेंगे। यह चक्का जाम 23अप्रैल को सुबह 10 बजे से 24 अप्रैप शाम तक रहेगा और अगर सरकार ने उनकी मांग पूरी नहीं की तो इस जाम को आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment